Description
आचार्य आशीष पाण्डेय का जन्म सन् १२-७-२००० सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश के परसडा नामक ग्राम में हुआ है इनकी बारह वर्ष की अवस्था से ही काव्य में रुचि रही है जिसके फलस्वरूप इन्होंने 2017 से लेखन प्रराम्भ किया और 18 वर्ष की अवस्था से 22 वर्ष की अवस्था तक पांच पुस्तकों की रचना कर चुके हैं और कुछ में तत्पर हैं, विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में इनकी रचना प्रकाशित हुई है। ये व्य भारती, सरस्वती सृजन सम्मान, युवा, शक्ति, सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसे आदि पुरस्कारों से सम्मानित हैं ये अभी अध्ययनरत है और भागवत कथा, कर्मकाण्ड, ज्योतिष • आदि के जानकार भी हैं ये अनेक पुस्तकों को लिखने में तत्पर हैं और कुछ लिख चुके हैं। इनका कहना है ये हिन्दी साहित्य के लिए एक विशिष्ट योगदान देंगे जिससे आने वाले भविष्य में इनकी पुस्तक हिन्दी जगत को गौरवान्वित करेगी।
Reviews
There are no reviews yet.