Description
भूगोल में मानव एवं प्रकृति अर्न्तसम्बन्धों का अध्ययन केन्द्र बिन्दु रहा है। एक तरफ प्राकृतिक घटना-क्रम और दूसरी तरफ मानव क्रिया-कलाप एक दूसरे को प्रभावित ही नहीं करते रहे हैं बल्कि समय-समय पर परिवर्तित भी करते रहे है। इस प्रकार मानवीय क्रिया-कलापों का प्रभाव रहा है और प्राकृतिक वातावरण मानव क्रिया-कलापों को प्रभावित कर उन्हें निश्चित दिशा देते रहे है।
जब हम प्राकृतिक घटना क्रमों (Natural phenomena) की बात करते हैं तो हमारा तात्पर्य उन सभी घटनाओं का प्रभाव हैं जो मानव को एक नियंत्रित जीवन यापन कर निश्चित क्रिया-कलाप करने को बाध्य करते है। यही क्रिया मानव एवं प्रकृति के अर्न्तसम्बन्धों को व्यक्त करती है।
Reviews
There are no reviews yet.