टी.एल.एम निर्माण में शिक्षकों की भूमिका

(1 customer review)

Description

 

ईश्वर की असीम अनुकम्पा  और आप सभी के सहयोग से टीएलएम  निर्माण में शिक्षकों की भूमिका नामक पुस्तक का संपादन कर रही हूं।

आप सभी जानते हैं कि शिक्षक शिक्षण कार्य में शिक्षण अधिगम सामग्री का प्रयोग कौशल तथ्य धारणा को समझने या प्रबलित करने के लिए करता है। इसमें कक्षा- शिक्षण में नवीनता तथा अभिनव परिवर्तन लाने के लिए सहायता मिलती है क्योंकि इससे अध्येता चिंता निष्क्रियता से मुक्त हो जाते हैं।

शिक्षकों की भूमिका छात्राओं को उत्साहित , प्रेरित , प्रोत्साहित तथा शिक्षित करना है। शिक्षण सहायक सामग्री शिक्षण के उद्देश्यों की पूर्ति के साथ-साथ उसे प्रभाव और सफल बनाने के लिए  सामग्रियों का प्रयोग किया जाता है‌। शिक्षण अधिगम सामग्री का पाठ्यक्रम में उपस्थित प्रकरण को स्पष्ट करने के लिए शिक्षकों द्वारा निर्माण किया जाता है। जिसमें वर्किंग मॉडल , क्राफ्ट ,चार्ट इत्यादि हो सकते हैं कहते हैं ना की कोई भी समझ को विकसित करने के लिए दृश्य- श्रव्य का प्रयोग करना सबसे प्रभावशाली होता है । वर्तमान शिक्षण- प्रशिक्षण में शिक्षण अधिगम सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है जिससे शिक्षण-प्रशिक्षण प्रभावशाली हो जाता है। मुझे आशा और विश्वास है कि यह पुस्तक आप सभी को अत्यंत पसंद आएगी । सभी सहयोगियों को बहुत-बहुत धन्यवाद।

 

सीमा रानी निमेष (संपादिका) टी.एल.एम निर्माण में शिक्षकों की भूमिका

1 Review for टी.एल.एम निर्माण में शिक्षकों की भूमिका

  1. 5 out of 5

    SUNEEL KUMAR

    Very good

Add a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *