Description
मुंबई निवासी राजेश बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं । मुंबई से B.Com., LL.B.( Govt. Law College) करने के बाद इन्होंने बॉलीवुड की तरफ रुख किया । शुरुआती दौर में इन्होंने टीवी सीरियल एवं फिल्मों में सह निर्देशक के रूप में काम किया । कॉलेज के दिनों में ही इनके लेख कविताएं देश के प्रतिष्ठित अखबारों में छपने लगे थे । इनका पहला उपन्यास कॉलेज के दिनों में ही प्रकाशित हुआ । लिखने के साथ साथ यह Executive Director ( Finance & Sales ) के पद पर भी काम कर चुके हैं । इसके अलावा देश की सबसे अग्रणी कंपनी रिलायंस ( H.O.) में अपनी सेवाएं भी दे चुके हैं । बॉलीवुड में लेखक के रूप में बहुचर्चित टीवी सीरियल C.I.D. में इन्हे पहला ब्रेक मिला । फिर तो इन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा । सस्पेंस थ्रिलर लिखने में इन्हे महारथ हासिल है । कई सीरियल का सफल लेखन करने के बाद इन्होंने निर्माता निर्देशक के रूप में कमान संभाली । कोरोना काल में इनकी रफ्तार धीमी ज़रूर हुई लेकिन उत्साह में कोई कमी नहीं आई । इनके उपन्यासों पर वेब सीरीज निर्माणाधीन हैं ।
प्रस्तुत लघु कहानी संग्रह ” आठ कहानियां ( 8 short stories ) इनकी नवीनतम रचनाओं में से चुनी गई है । आधुनिक युग में जीवन के मूल्यों का सही परिचय कराती हैं ये “आठ कहानियां”।
Reviews
There are no reviews yet.