Description
बच्चों को अक्षर सीखने के लिए अक्षर कार्ड टीएलएम का उपयोग किया जाता है। एक तरफ अक्षर और दूसरी तरफ उसका चित्र लगा करके बनाया जाता है बच्चों को चित्र के माध्यम से अक्षरों की पहचान कराई जाती है। बदल बदल करके अक्षर कार्ड बच्चों के गले में प्रत्येक दिन पहनाया जाता है। जिससे बच्चों को चित्रों के माध्यम से अक्षर की पहचान आसानी से हो जाती है। यदि इस नवाचार को कक्षा- कक्ष में लगाया जाए तो बच्चों को अक्षर की पहचान करना बहुत ही आसान हो जाता है l
Reviews
There are no reviews yet.