Description
सम्पादक के रूप में मुझे इस खूबसूरत पुस्तक का संपादन करने का मौका मिला यह मेरा सौभाग्य है जैसा कि आप सबको विदित है आज से चार साल पहले हमने अपने फेसबुक समूह Main Shayar hu मैं शायर हूँ का गठन किया और सोशल मीडिया पर आप सभी की लेखनी ने अपनी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान कायम की।
हम नित प्रति नए आयाम स्थापित करते रहते हैं इसी श्रृंखला में हमारी चौथी वर्षगांठ और आप सबका साथ इससे खूबसूरत अब क्या ही हो बात जैसा कि आप सबको पता है हम हाथ पकड़ हर रोज़ एक नया आसमां छूते हैं। इस वर्ष हमारा पूरा प्रयास है कि आप सभी लोग स्वयं को पब्लिश लेखक के रूप में स्थापित कर सकें।
हम अपने समूह की तरफ से पहला सांझा काव्य संग्रह मैं शायर हूँ लेकर उपस्थित हैं।
आप सभी लेखकों ने जिन्होंने हमारे इस कदम में साथ दिया है और अपने नाम और कविताएं हमें दी हैं वो हमारे लिए सम्मानित हैं और हम अपने समूह की तरफ़ से अपनी वर्षगांठ पर उन सभी का सम्मान करते हैं । हमारे साथ साथ पूरे परिवार को एक बार फिर से चौथी वर्षगांठ और इस सांझा काव्य संग्रह की ढेरों शुभकामनाएं।
हरप्रीत सिंह
लेखिका एवं संपादिका
Baljit Singh
Good book with great efforts
Sarita Kumar
बहुत अच्छा लगा
Herpreet Singh
सभी ने इस पुस्तक में विभिन्न रुपों की कविताओं को सांझा किया है एक कवि और संपादक के रूप में यह मेरा सौभाग्य है कि मैं स्वयं भी इसका हिस्सा हूॅं इस पुस्तक को पढ़कर आप की रूपों में लोगों के मनोभावों से परिचित और प्रभावित होंगे।
Seema Ghai
सभी के साथ अपनी कविता को सांझा करने में मजा आया और नया अनुभव हुआ धन्यवाद।।
Dr Mahendra Singh Ahuja
यह एक एक बेहद उम्दा रचनाओं का संगम है अति उतम और बेहतरीन शब्दों को पिरोकर सजाया गया है। आभार बहन हरप्रीत जी का और बहन कंचन जी का
Simi Lal
This book is a collaborative effort of all the writer’s.
It was a great experience to be a part of it.
I thoroughly enjoyed it.
Thanks to the Publication house for making our dream come true. ⭐