यह एक काल्पनिक कहानी है। लेकिन इस किताब को पढ़ते हुए आपको यह बिल्कुल भी एहसास नही होगा की यह कोई काल्पनिक कहानी है। कहानी और कहानी के किरदार हमेसा आपको सराबोर करेंगे। कुछ पल आपको हँसाएंगे कुछ पल रुलाएँगे और कुछ पल आपको सोंचने पर मजबूर भी करेंगे। कभी-कभी तो आपको लगेगा की यह तो मेरी ही कहानी है लेकिन कुछ क्षण बाद ही आप कल्पना से बाहर भी आ जाएँगे। भले ही यह कहानी है लेकिन इस कहानी से आपको अनेको सिख मिलेगी। अपनी गलतियों से सीखने का अपनी मेहनत से सीखने का अपने सही और गलत फैसलों से सीखने का और भी बहुत कुछ आपको इस कहानी से सीखने को मिलेगा। कहानी को पढ़ने के बाद आप जानेंगे की कभी-कभी कुछ गलत कदम भी हमें सही राह की ओर ले जाते है। और कभी-कभी गलती भी अच्छे के लिए होता है।
Be the first to review “Parindey”